इटली ने दी भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता, ग्रीन कार्ड पाने की मिली पात्रता

X
By - स्वदेश डेस्क |24 Sept 2021 12:50 PM
Reading Time: रोम। इटली ने शुक्रवार को भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। इस कदम से अब भारतीय नागरिक इटली में ग्रीन कार्ड पाने के योग्य हो गए हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्परेंजा की बैठक के बाद यह संभव हो सका है।
इटली स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि मनसुख मंडाविया और रॉबर्टो स्परेंजा के बीच हुई बैठक के बाद और भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रयासों से कोविशील्ड को इटली में मान्यता दी गई है। भारतीय वैक्सीन कार्ड होल्डर्स अब ग्रीन कार्ड पाने के योग्य हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी मायो के साथ इस संबंध में बात की थी। डी मायो वर्तमान में जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहे हैं।
Next Story