जापान में फुमिओ किशिदा की रहेगी सरकार, सदन में हासिल किया बहुमत
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने सोमवार को राष्ट्रीय चुनाव में जीत की घोषणा की है। सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और गठबंधन की सहयोगी कोमितो ने 465 सदस्यीय निचले सदन में 274 सीटें जीत ली हैं। किशिदा ने कहा कि यह बहुत ही मुश्किल चुनाव रहा। जनता के विश्वास से हमें जीत मिली है। जनता चाहती है कि पार्टी देश के स्थिर भविष्य का निर्माण करे।
कहा जा रहा है कि हाउस ऑफ रेप्रिसेंटेटिव में बहुमत मिलने से प्रधानमंत्री किशीदा को अपने वादे पूरे करने के लिए जनता ने अवसर दिया है कि वह कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा कर सकें और क्षेत्रीय सुरक्षा के खतरों से निपट सकें। उल्लेखनीय है कि किशिदा को 4 अक्टूबर को नया प्रधानमंत्री चुना गया था। वह इससे पहले 2012-2017 तक विदेश मंत्री रहे हैं। वह राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता और दादा दोनों सरकार में रह चुके हैं।प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा के इस्तीफा देने के बाद किशिदा को प्रधानमंत्री चुना गया था। सुगा और उनके मंत्रिमंडल ने 4 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था।