लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स पर छात्र का आरोप, कहा - मैं हिंदू हूं इसलिए नहीं लड़ने दिया चुनाव
लंदन। ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र ने आरोप लगाया है कि उसको हिंदू होने के कारण स्टूडेंट यूनियन का चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है। उसका कहना है की लंदन में उसे भारत विरोधी बयानबाजी और हिंदूफोबिया के कारण उसे ‘व्यक्तिगत, दुष्ट और लक्षित’ हमलों का सामना करना पड़ रहा है।
करण कटारिया नाम का ये भारतीय छात्र हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। वह पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स गया है। छात्र का कहना है कि उसे कई छात्रों का समर्थन प्राप्त था। जिसके चलते वह महासचिव पद का चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन उसे सिर्फ हिंदू और भारतीय होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया।
I have faced personal, vicious, and targeted attacks due to the anti-India rhetoric and Hinduphobia. I demand that the @lsesu is transparent about its reasoning.
— Karan Kataria (@karanatLSE) April 2, 2023
I will not be a SILENT victim of Hinduphobia.
@LSEnews @HCI_London @BobBlackman pic.twitter.com/65LKaFAI7J
करण ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘जब मैंने एलएसई में अपनी पोस्ट-ग्रेजुएट पढ़ाई शुरू की, तो मुझे ईमानदारी से छात्र कल्याण के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाने और पूरा करने की उम्मीद थी। लेकिन मेरे सपने तब चकनाचूर हो गए जब पूरी तरह से मेरी भारतीय और हिंदू पहचान के कारण मेरे खिलाफ एक जानबूझकर बदनाम अभियान चलाया गया।’वो भी केवल इस कारण से क्योंकि मैं एक हिंदू हूं और भारतीय हूं।
यूनिवर्सिटी ने दी सफाई -
वहीँ इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि वह किसी भी तरह की प्रताड़ना के खिलाफ हैं। उन्होंने छात्र संघ चुनाव की समीक्षा करने की बात कही है।