अब नेपाल ने एफएम रेडियो पर इन तीन जगहों का मौसम बुलेटिन किया जारी
काठमांडू। नेपाल के संसद की तरफ से नया राजनितिक नक्शा जिसमें भारतीय हिस्से लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपना हिस्सा बताकर उसमें शामिल किया गया था, उस पर मुहर लगाने के बाद अब वहां के कुछ एफएम रेडियो चैनल्स ने मौसम बुलेटिन देना शुरू कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा के नजदीक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कुछ नेपाली एफएम रेडियो स्टेशनों की तरफ से इन तीनों जगहों के बारे में मौसम की जानकारी दी जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये एफएम रेडियो स्टेशन्स नेपाल के दारचुला में हैं और इन्हें सीमा से सटे इलाके जैसे-धारचुला, बालुकोट, जौलजिबी और कलिका टाउंस में सुना जा सकता है।
मई के पहले हफ्ते में भारतीय मौसम विभाग ने मौसम के पूर्वानुमानों में पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सा जैसे- मुजफ्फराबाद और गिलगित बाल्टिस्तान के बारे में मौसम की जानकारी देनी शुरू की थी।