ब्रिटेन में कोरोना का दूसरा नया स्ट्रेन आया सामने

ब्रिटेन में कोरोना का दूसरा नया स्ट्रेन आया सामने
X

लंदन। ब्रिटेन में एक सप्ताह के अंदर कोरोना का दूसरा स्टेन सामने आया है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने इसे बेहद चिंता का विषय बताया है।उन्होंने कहा की कोरोना के नए स्टेन के दो मामले सामने आये है।दोनों ही मरीज कुछ समय पहले दक्षिण अफ्रीका से वापिस लौटे है। इसके बाद मैट हैनकॉक ने दक्षिण अफ्रीका से लौटे सभी नागरिकों क्वारंटाइन होने एवं जाँच कराने की अपील की है।

ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना का नया स्टेन मिलने के बाद यूके ने आज गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका से आने सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।स्वास्थ्य सचिव ने कहा की पिछले 10 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से लौटे सभी लोगों और उनके संपर्क में आये लोगों को जल्द से जल्द क्वारंटाइन हो जाना चाहिए। ब्रिटेन में सामने आये कोरोना के दोनों नए स्टेन की वैज्ञानिक जांच कर रहे है।


Tags

Next Story