पकिस्तान : सरकार के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, सांसदों से इस्तीफे का किया आह्वान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इमरान खान सरकार का विरोध कर रहे है। ये दल पकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और बढ़ती महंगाई को मुद्दा बना राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के विपक्षी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष फजल-उर-रहमान ने विपक्षी सांसदों से 31 दिसम्बर तक इस्तीफा देने का आह्वान किया है।
दरअसल लाहौर में विपक्ष की 11 पार्टियों के गठबंधन के तहत महारैली होने वाली है और इसकी तैयारियां की जा रही हैं। फजल-उर-रहमान ने कहा है कि देशभर में राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली से सभी विपक्ष के विधायकों को 31 दिसम्बर तक अपनी पार्टियों को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीडीएम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक होने वाली है। जिसमें हड़ताल, प्रदर्शन और देश के डिविजनल हेडक्वाटर्स में होनेवाले जलसों से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान यह निर्णय भी लिया जाएगा कि सरकार के खिलाफ मार्च कब निकाला जाएगा और इसकी तिथि भी निर्धारित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष पर रैलियों के जरिए कोरोना फैलाने का आरोप लगाया था।