पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हुए संक्रमित, दो दिन पहले लगवाया था टीका

X
By - स्वदेश डेस्क |20 March 2021 10:59 AM
Reading Time: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने गुरूवार को चीन में निर्मित कोरोना वैक्सीन का डोज लिया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह आइसोलेट हो गए। इमरान के विशेष सहायक सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
पाक पीएम के विशेष सहायक सुलतान ने ट्वीट कर लिखा की प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18 मार्च गुरूवार को वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने एवं महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी। आज तबियत बिगड़ने पर उनकी जाँच की गई।जिसमें वे संक्रमित मिले है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए है। बता दें की पाकिस्तान ने अब तक 623,135 कोरोना संक्रमित मिलचुके है। वहीँ 13 हजार 700 लोगों की महामारी से जान गई है।
Next Story