India- Pakistan: पाकिस्तान से आया पीएम मोदी का बुलावा, जानिये क्या है वजह
पाकिस्तान में जल्द ही शंघाई सम्मेलन होने वाला है l जिसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान की तरफ से न्यौता आया है l पाकिस्तान को यह बैठक करने की इजाजत तब मिली जब वे दूसरे सबसे बड़े निकाय सीएजी मे शामिल हुए l लेकिन भारत के प्रधान मंत्री का पाकिस्तान जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि दोनों देशों के रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं है l दोनों देशों के बीच आए दिन सीमा पर विवाद देखने को मिलता है l पाकिस्तान ने अपने देश मे कई आतंकवादियो को पनाह दे रखा है जो आए दिन भारतीय सैनिकों पर हमला करते है l
SCO समिट के बैठक मे पीएम मोदी ने नहीं लिया हिस्सा
पीएम मोदी हर साल SCO समिट मे हिस्सा लेते है लेकिन इस बार संसद सत्र की वजह से वे हिस्सा नहीं ले पाए l यह सम्मेलन इस बार कज़ाकिस्तान में हुआ था l आपको बता दें कि यह SCO की बैठक कई मायनों में बहुत खास होती है l रूस और चीन के नेतृत्व वाला यह समिट सुरक्षा और और सहयोग के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होता है l
भारत- पाकिस्तान के बीच रिश्ते
भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है l बहुत लंबे समय से दोनों के रिश्ते खराब चल रहे है l पाकिस्तान आए दिन भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करता रहता है l पाकिस्तान बहुत लंबे समय से इस कोशिश में है कि जम्मू-कश्मीर में वापस से धारा 370 लग जाये l भारत की तरफ़ से अंतिम बार 2015 में उस समय के विदेश मंत्री आखिरी बार पाकिस्तान गए थे l तब से फिलहाल कोई पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया है l