अमेरिका में जनवरी के अंत तक आ सकता है कोरोना का पीक, मेडिकल सलाहकार का दावा

अमेरिका में जनवरी के अंत तक आ सकता है कोरोना का पीक, मेडिकल सलाहकार का दावा
X

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने आशंका जताई है कि अमेरिका में कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट जनवरी, 2022 के अंत में चरम पर रहेगा। उन्होंने यह आशंका देश की घनी आबादी, वैक्सीनेशन की विविधता और वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए जताई है।

इससे पहले मंगलवार को सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 58.6 प्रतिशत मामले ओमिक्राेन वेरिएंट के थे। ये आंकड़े दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई टेस्टिंग के आधार पर सामने आए हैं।उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इसका सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। विशेषज्ञों का कहना है कि यह अधिक संक्रामक है और तेजी से फैलता है।

Tags

Next Story