International Yoga Day : प्रधानमंत्री मोदी आज शाम UN में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

International Yoga Day : प्रधानमंत्री मोदी आज शाम UN में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्तमान में अमेरिका में हैं और भारतीय समयानुसार 5:30 बजे वहां संयुक्त राष्ट्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्र करने का वह माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। यह विश्व को भारत द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है, जिसे नरेंद्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में पहुँचाने का काम किया है। मोदी जी के प्रयासों से आज ‘योग’ पूरे विश्व में लोगों की जीवन शैली बन चुका है।

Tags

Next Story