PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में भारतीय श्रमिकों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए विकास पर क्या बोले पीएम

कुवैत में भारतीय श्रमिकों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए विकास पर क्या बोले पीएम
X

PM Modi Kuwait Visit 

PM Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। भारतीय श्रमिकों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विकास पर बयां तो दिया ही साथ ही साथ श्रमिकों से उनका हाल भी जाना।

पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए विकास का मतलब सिर्फ़ अच्छी सड़कें, अच्छे एयरपोर्ट, अच्छे रेलवे स्टेशन ही नहीं है। मैं चाहता हूं कि सबसे गरीब लोगों के घरों में शौचालय हों। हमारा लक्ष्य 11 करोड़ शौचालय बनाने का है। गरीबों के पास पक्के घर होने चाहिए। अब तक 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए जा चुके हैं, यानी कम से कम 15-16 करोड़ लोग उनमें रहेंगे। मैं हर घर में नल का पानी पहुंचाने के लिए काम कर रहा हूं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ गरीब की गरिमा और सम्मान है, उसे ये सब मिलना चाहिए।"

Tags

Next Story