चीन में कोरोना से बिगड़े हालात, राष्ट्रपति ने माना- नई लहर से निपटना मुश्किल
बीजिंग। कोरोना से जूझ रहे चीन के वुहान में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग 31 दिसंबर की रात वुहान में एकत्र हुए। नागरिकों ने परंपरा के अनुसार 12 बजते ही आसमान में गुब्बारे छोड़े। इस बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के संबोधन में पहली बार माना की चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए है। देश में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चीन को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नई लहर का सामना करना मुश्किल है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन कोविड के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है। कठिन चुनौतियां बनी हुई हैं। चीन ने असाधारण प्रयासों से पिछले समय में कठिनाइयों और चुनौतियों पर जीत हासिल की है।राष्ट्रपति ने कहा कि अफसर, जनता, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता हर कोई कोरोना से मुकाबले के लिए मजबूती से डटा हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी महामारी को रोकने और कंट्रोल करने के लिए और काम करने की जरूरत है. इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. आइए इसे पार करने के लिए हम एक और कोशिश करें क्योंकि दृढ़ता और एकजुटता का मतलब ही जीत होता है.
बता दें की कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक आधिकारिक रूप से 5,247 लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों का मानना है की आने वाले दिनों में नई लहर से चीन में 10 लाख से अधिक लोग इससे मर सकते हैं.