स्वीडन की प्रधानमंत्री ने शपथ के कुछ घंटों बाद दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण ?

स्वीडन की प्रधानमंत्री ने शपथ के कुछ घंटों बाद दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण ?
X

स्टॉकहोम। स्वीडन की प्रधानमंत्री बनने के कुछ घंटों बाद ही मेगदालेना एंडरसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संसद में बजट प्रस्ताव गिरने के कारण एंडरसन को इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही सहयोगी दल द ग्रीन्स ने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया। वह इस पद पर आसीन होनेवाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। एंडरसन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सम्मान का प्रश्न है लेकिन मैं ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहती, जिसकी वैधानिकता पर सवाल खड़ा किया जा सके।

एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने संसद के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से कहा है कि वह अब भी 'सोशल डेमोक्रेटिक'की एक पार्टी की सरकार का नेतृत्व करने की इच्छा रखती हैं।स्वीडन की 349 सीटों वाली संसद के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन ने बताया कि उन्हें एंडरसन का इस्तीफा मिल गया है। वह स्थिति पर चर्चा के लिए अन्य नेताओं से बात करेंगे।उल्लेखनीय है कि स्वीडन की 349 सदस्यीय संसद में 117 सांसदों ने एंडरसन के पक्ष में और 174 ने विरोध में मतदान किया। कुल 57 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।

Tags

Next Story