सीरिया: दमिश्क में घुसे विद्रोही, क्या राष्ट्रपति बशर अल असद ने छोड़ दिया है देश?
Rebels Enter Damascus, Syria : सीरिया में हालात खराब होते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुमा के बाद अब विद्रोही दमिश्क में घुस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि, राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है। दमिश्क में हालात ये हैं कि, यहां लोगों को रुक - रुक कर फायरिंग की आवाज आ रही है। एपी रिपोर्ट्स का दावा है कि, विद्रोही दमिश्क में टैंक और हथियार लेकर घूम रहे हैं।
बशर अल असद के देश छोड़ने को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, बशर अल असद विशेष विमान से अज्ञात स्थान चले गए हैं। बशर अल असद की सत्ता गिरने से उनके वफादार इस समय घबराये हुए हैं। दमिश्क एयरपोर्ट पर इस समय हालात बेहद खराब हो गए हैं।
सीरिया के चार शहर में कब्जा :
विद्रोहियों ने सीरिया के चार बड़े और महत्वपूर्ण शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है। विद्रोहियों ने हमा, ओलप्पो, दरा समेत होम्स पर कब्ज़ा कर लिया है। यहां से सेना पीछे हट गई है। शहरों पर कब्ज़ा कर विद्रोहियों ने बीते दिन जेल से कई लोगों को रिहा कर दिया था।
असद का हटना तय :
सीरिया में सिविल वॉर शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जब विद्रोही लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। होम्स में कब्ज़ा करना बशर अल असद के लिया अच्छा संकेत नहीं था। सीरिया की सेना ने दावा किया था कि, विद्रोही दमिश्क में एंटर नहीं हो पाएंगे लेकिन दावों के इतर न सिर्फ लड़ाके दमिश्क में घुस आए हैं बल्कि यहां कई जगह गन फाइट की खबर भी सामने आ रही है।