तालिबान ने बहाया अफगानियों का खून, स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने वालों पर चलाई गोलियां

तालिबान ने बहाया अफगानियों का खून, स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने वालों पर चलाई गोलियां
X

काबुल। अफगानिस्तान के असदाबाद शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाली जा रही रैली के दौरान तालिबान ने गोलीबारी कर दी, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है। इस रैली के दौरान लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग देश का झंडा फहरा रहे थे। कुछ इलाकों में तालिबान के झंडे फाड़ दिए गए। इसके बाद तालिबानी लड़ाकों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों की जान गई और ये जान गोली लगने से गई या फिर भगदड़ की वजह से।

फिलहाल तालिबान ने इस घटना से संबंधित कोई बयान जारी नहीं किया है। इसके अलावा जलालाबाद शहर और पकटिया प्रांत के एक जिले में प्रदर्शन किए गए लेकिन वहां पर किसी प्रकार की गंभीर हिंसा की कोई कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी बुधवार को काबुल हवाई अड्डे पर तालिबान ने लोगों को वापस भेजने के लिए गोलीबारी की थी। इस भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी थे।उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को ब्रिटिश से आजादी मिलने पर अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर ही रैली का आयोजन किया गया था।

Tags

Next Story