कोरोना पर ट्रम्प ने चीन को फिर घेरा, कहा - 'कुंग फ्लू' वायरस

कोरोना पर ट्रम्प ने चीन को फिर घेरा, कहा - कुंग फ्लू वायरस
X

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात कोरोना संक्रमण के बहाने चीन पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने सार्स-कोव-2 वायरस को 'कुंग फ्लू' करार देते हुए चीन को इसे दुनियाभर में फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। 'कुंग फ्लू' को 'कुंग फू' से जोड़कर देखा जा रहा है, जो एक चीनी मार्शल आर्ट है।

ओकलाहोमा में टुल्सा रैली के जरिये तीन महीने बाद प्रचार मैदान में उतरे ट्रंप ने कहा, 'कोविड-19 एक ऐसा संक्रमण, जिसके अतीत में फैल चुकी किसी भी बीमारी से ज्यादा नाम हैं। मैं इसे 'कुंग फ्लू' पुकार सकता हूं। मैं इसे 19 अलग-अलग नाम दे सकता हूं। कई लोग इसे संक्रामक रोग कहते हैं। कई फ्लू करार देते हैं। क्या फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि कोरोना के 19-20 नाम तो होंगे ही।' ट्रंप इससे पहले कोरोना को 'वुहान वायरस' कहते आए हैं।

Tags

Next Story