व्हाइट हॉउस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा टूटने की घटना को बताया भयावह
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैली मैकनेनी ने कहा है कि वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा जाना भयावह है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी शांति, न्याय और आजादी के लिए लड़े, जिसका अमेरिका प्रतिनिधित्व करता है।
महात्मा गांधी की प्रतिमा को नष्ट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी की प्रतिमा और मेमोरियल को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए, विशेषकर गांधी जी की, जिन्होंने मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी, जिसका अमेरिका प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का आदर किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया था कि अमेरिका में फॉरेन मिशन की सुरक्षा और रक्षा को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। साथ ही वॉशिंगटन में एंटी फॉर्मर्स लॉ रैली के दौरान हुई घटना पर भारतीय दूतावास के साथ बातचीत की जा रही है।
No statue or memorial should be desecrated, & certainly not that of Gandhi who fought for the values that America represents - of peace, justice & freedom: White House Press Secretary Kayleigh McEnany on desecration of Mahatma Gandhi statue during a protest against new farm laws pic.twitter.com/4qtB0wAbF7
— ANI (@ANI) December 16, 2020