Rohit Sharma: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने रखी खास डिमांड, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात, जानें क्या बोले हिटमैन...

𝗖𝗵𝗮𝗿𝗰𝗵𝗮 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮: रोहित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की। रोहित ने कहा कि पिछले नौ महीनों में टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सफलता पाने के लिए सभी ने एकजुट होकर संघर्ष किया। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित ने जोर देकर कहा कि इन तीनों ICC टूर्नामेंट में खेलने वाले हर खिलाड़ी को सम्मान मिलना चाहिए।
तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अपराजित रहना अविश्वसनीय होता" – रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए टीम इंडिया की उपलब्धियों पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, "देखिए, हमारी टीम ने तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। हम पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच हारे और वो भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में। लेकिन अगर हम वो भी जीत जाते, तो तीनों टूर्नामेंट में अपराजित रहना एक अविश्वसनीय उपलब्धि होती।"
रोहित ने इस सफर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 24 मैचों में 23 जीत हासिल करना असाधारण है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि यह सफर आसान नहीं था, क्योंकि टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन मैदान पर संघर्ष और टीम की एकजुटता ने इसे खास बना दिया।
𝙈𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙞𝙩 𝙘𝙤𝙪𝙣𝙩 𝙤𝙣 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡 𝙨𝙝𝙤𝙩 🏆🇮🇳
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2025
The 𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 reveals the mindset of Team India during their victorious #T20WC campaign in 𝗖𝗵𝗮𝗿𝗰𝗵𝗮 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 💙 #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/JjHYl26yjt
रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया की सफलता का सफर और मानसिकता में बड़ा बदलाव 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि उस हार के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से समझा दिया कि टीम उनसे क्या उम्मीदें रखती है और वह उन्हें कैसे खेलते देखना चाहते हैं। रोहित ने खिलाड़ियों को आजादी देने पर जोर दिया ताकि वे बिना दबाव के खुलकर खेल सकें। इस प्रक्रिया के दौरान टीम ने कुछ सीरीज हारीं, लेकिन उन्होंने घबराने के बजाय अपने लक्ष्यों और योजना पर कायम रहने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उन सभी खिलाड़ियों की सराहना की जिन्होंने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रोहित ने कहा कि टीम ने मुश्किल समय का सामना किया, लेकिन फैंस को जश्न मनाने का भी मौका दिया। उन्होंने कहा, "जो खिलाड़ी कठिन दौर से गुजरता है, वह निराश जरूर होता है लेकिन वापसी के लिए संघर्ष करता है और अपने सपनों को हासिल करने की पूरी कोशिश करता है। इस टीम के हर सदस्य ने उस सफर में योगदान दिया है और वे सभी सम्मान के हकदार हैं।"