पुरानी टीम छोड़ते ही बने मैच विनर: इन खिलाड़ियों ने पलटा खेल, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल…

टीम बदली, फॉर्म लौट आया: कई बार बदलाव बहुत कमाल कर जाता है और आईपीएल 2025 इसका बढ़िया उदाहरण है। जब टीम बदली, तो जर्सी का रंग भी बदला और साथ ही इन खिलाड़ियों की किस्मत भी बदल गई। कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने नई टीम में आते ही धमाल मचा दिया। मैदान पर उनका खेल ऐसा रहा कि पहले ही मैच में हीरो बन गए। चाहे क्रुणाल पंड्या हों, ईशान किशन हों या नूर अहमद, तीनों ने अपनी नई टीम के लिए शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच भी बने। पिछले सीजन में ये किसी और टीम में थे, लेकिन इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में ये आरसीबी, एसआरएच और सीएसके के लिए चमकते सितारे बनकर सामने आए हैं।
LSG छोड़ते ही बदल गया खेल
IPL 2025 की शुरुआत ही धमाकेदार रही और ओपनिंग मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और मैच के हीरो बन गए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर KKR के 3 अहम विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि यह वही क्रुणाल पंड्या हैं जो IPL 2024 में LSG का हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन में RCB ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्होंने इस भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया।
SRH की जर्सी पहनते ही चमके ईशान किशन
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें SRH ने 44 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के असली हीरो बने ईशान किशन, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खास बात यह रही कि यह आईपीएल में ईशान किशन का पहला शतक था, जिसने उनके करियर में एक नया कीर्तिमान जोड़ा।
ईशान किशन पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबकुछ बदल गया। सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने उन पर बड़ा दांव खेलते हुए 11.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब जब ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया है तो काव्या मारन को अपने इस फैसले पर गर्व जरूर हो रहा होगा।
चेन्नई ने नूर अहमद पर जताया भरोसा
IPL 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें CSK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो बने नूर अहमद, जिन्होंने अपनी फिरकी से मुंबई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। नूर ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और मैच का पासा पलट दिया। नूर अहमद ने IPL में अपना डेब्यू पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के साथ किया था, लेकिन इस बार CSK ने उन पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 10 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया।