CSK vs MI: चेन्नई का स्पिन अटैक बनाम सूर्या की बैटिंग ! कौन मारेगा बाज़ी? देखें दोनों टीमों की Playing 11...

CSK vs MI
Chennai will resort to spin against Mumbai: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) अपने अभियान की शुरुआत एक बड़े मुकाबले से करने जा रही है, जहां उसका सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए CSK इस मुकाबले में स्पिन अटैक के दम पर मैदान में उतरने की तैयारी में है। आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत हमेशा खास होती है और इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
स्पिन अटैक से मुकाबले में बढ़त की कोशिश करेगी चेन्नई
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने स्पिन अटैक को मजबूत करने पर खास जोर दिया था। टीम के पास अब रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी और प्रभावशाली स्पिनर मौजूद हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्पिनरों को मदद देने वाली पिच को ध्यान में रखते हुए, सीएसके इस बार अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर विपक्षी टीम को घेरने की रणनीति अपनाएगी। अभ्यास सत्र के दौरान भी यह साफ नजर आया कि स्पिनर्स सीजन में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं एक बार फिर सबकी निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी, जो 2008 से ही इस टीम की पहचान बने हुए हैं।
बुमराह की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार संभालेंगे कमान
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है, जो चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या भी चेन्नई के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर पिछले सीजन के आखिरी लीग मैच में धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है। ऐसे में मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जो भारतीय टी20 टीम के भी कप्तान हैं। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र की शुरुआत तय मानी जा रही है। टीम के मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज मजबूती देंगे। वहीं निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा टीम को अनुभव देंगे।
सीएसके का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स का हालिया रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी बेहतर रहा है। दोनों टीमों के पिछले पांच मुकाबलों में से चार में चेन्नई ने जीत दर्ज की है। पिछली बार जब मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था, तब टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और सबसे नीचे रही। हालांकि इस बार मुंबई की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। टॉप ऑर्डर में ईशान किशन की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक विकेटकीपर,बल्लेबाज रेयान रिक्लेटोन को मौका मिल सकता है। वहीं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की फाइनल XI?
सीएसके ( CSK ): राहुल त्रिपाठी,रचिन रवींद्र, शिवम दुबे,दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) ।
मुंबई इंडियंस ( MI ): रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर),रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, रॉबिन मिंज, करन शर्मा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)।