CSK vs RCB: सीएसके से होगी महाजंग! क्या चेपॉक में खत्म होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 17 साल का सूखा?

CSK vs RCB
X

CSK vs RCB

CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैन फॉलोइंग में भले ही आईपीएल की सबसे बड़ी टीमों में से एक हो, लेकिन खिताब की दौड़ में उसका रिकॉर्ड अब तक फीका रहा है। एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने वाली आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत जरूर धमाकेदार जीत के साथ की है, लेकिन उसका असली इम्तिहान अब होने वाला है। अगले मुकाबले में आरसीबी उस मैदान पर उतरेगी, जहां पिछले 17 सालों से जीत का सपना सिर्फ सपना ही बना हुआ है। क्या इस बार आरसीबी इतिहास रचने में कामयाब होगी?

आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक ग्राउंड, यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान आरसीबी के लिए मानो अभेद किला साबित हुआ है। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मिली एकमात्र जीत के बाद से आरसीबी ने यहां सिर्फ हार ही देखी है। चेपॉक में दोनों टीमें अब तक 9 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से चेन्नई ने 8 मैच अपने नाम किए हैं और आरसीबी सिर्फ एक बार जीत पाई है।

कुल मिलाकर आईपीएल में दोनों के बीच हुए 33 मुकाबलों में भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है, जहां उसने 21 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी सिर्फ 11 बार जीत दर्ज कर पाई है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। अब सवाल यह है कि क्या आरसीबी इस बार चेन्नई के गढ़ में जीत का सूखा खत्म कर पाएगी?

क्या आज RCB तोड़ेगी CSK का किला?

हाल के मुकाबलों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा अभी भी भारी नजर आता है। पिछले 5 मैचों में से 3 बार चेन्नई ने बाजी मारी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ 2 मैच जीतने में कामयाब रही है। हालांकि, उम्मीद की एक किरण आरसीबी के लिए यह है कि दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मुकाबला उन्होंने 27 रनों से जीतकर अपने नाम किया था। क्या पिछली जीत का आत्मविश्वास इस बार आरसीबी को चेपॉक के किले में विजय दिला पाएगा?

Tags

Next Story