CSK vs MI: CSK का विजयी आगाज! रचिन-गायकवाड़ के अर्धशतक, मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया...

CSK vs MI
X

CSK vs MI

CSK vs MI Full Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर सीजन का शानदार आगाज़ किया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए रचिन रवींद्र असली हीरो साबित हुए, जिन्होंने नाबाद 65 रनों की मैच विजेता पारी खेली। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी तेज़तर्रार अंदाज़ में 53 रन बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई।

रचिन रवींद्र बने चेन्नई की जीत के नायक

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र असली मैच विनर साबित हुए। उन्होंने पारी की शुरुआत राहुल त्रिपाठी के साथ की, जो महज 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 67 रनों की अहम साझेदारी की। गायकवाड़ ने सिर्फ 26 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि दीपक हुड्डा, सैम कर्रन और रवींद्र जडेजा जल्दी आउट हो गए, लेकिन रचिन रवींद्र एक छोर पर मजबूती से टिके रहे। अंत में उन्होंने शानदार छक्का लगाकर चेन्नई को 4 विकेट से जीत दिलाई और खुद नाबाद 65 रन बनाकर मैच के हीरो बन गए।

स्पिनरों का चला जादू

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में जहां तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने 3 विकेट लेकर योगदान दिया। वहीं पूरे मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन लौटाया। वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू कर रहे चाइनामैन गेंदबाज़ विग्नेश पुथुर ने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें सबसे अहम विकेट चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रहा। गौरतलब है कि पिछले 7 मुकाबलों में यह चेन्नई की मुंबई पर छठी जीत रही, जिससे एक बार फिर CSK ने अपना दबदबा कायम रखा।

Tags

Next Story