DC vs LSG: नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दिल्ली और लखनऊ, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन...

DC vs LSG, IPL 2025
DC vs LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में दोनों टीमों का सफर प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सका था, जिसकी बड़ी वजह कमजोर नेट रन रेट रहा। ऐसे में इस बार दोनों टीमें मजबूत शुरुआत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगी। इस मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है और क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दोनों टीमों का आमने-सामने रिकॉर्ड?
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से तीन बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जबकि दो बार दिल्ली ने बाजी मारी है। खास बात यह रही कि पिछले सीजन (IPL 2024) में दोनों टीमों की भिड़ंत दो बार हुई थी और दोनों मौकों पर दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की थी। पहले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया था, जबकि दूसरा मैच लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला था, जिसमें लखनऊ को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। उस हार के साथ लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। हालांकि, इससे पहले खेले गए शुरुआती तीन मैचों में लखनऊ ने लगातार जीत दर्ज की थी।
किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
DC : अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा/ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टि नटराजन, अक्षर पटेल (कप्तान)।
LSG : एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अर्शिन कुलकर्णी, अब्दूल समद, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई,शार्दुल ठाकुर, आकाश सिंह,ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)।