IPL 2025: GT के खिलाफ गरजे Travis Head तो बनेगा इतिहास, भारत में बना सकते हैं खास रिकॉर्ड...

Travis Head roars against GT
X

Travis Head roars against GT

Travis Head roars against GT: अब बारी है आईपीएल 2025 के एक और रोमांचक मुकाबले की, जहां सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। सीजन की शुरुआत में जीत के साथ आगाज़ करने वाली SRH टीम लगातार तीन हार के बाद अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबकी निगाहें ट्रैविस हेड पर टिकी होंगी, जिनका बल्ला पहले मैच के बाद से शांत है। अगर आज उनका बल्ला चला, तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगना तय है।

1000 रन क्लब में एंट्री से सिर्फ एक पारी दूर हैं ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड अब IPL में एक बड़ी उपलब्धि से बस कुछ कदम दूर हैं। अगर वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 88 रन और बना लेते हैं, तो वह लीग में 1000 रन पूरे करने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।

इससे पहले स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, माइकल हसी, मैथ्यू हेडन और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। साल 2016 में IPL डेब्यू करने वाले हेड अब तक 29 मैचों में 36.48 की औसत और 176.40 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

भारतीय मैदानों पर रच सकते हैं कई रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पास गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का बेहतरीन मौका है। IPL में अब तक हेड 95 चौके लगा चुके हैं यानी अगले पांच चौकों के साथ वह 100 चौकों का आंकड़ा छू लेंगे। साथ ही, उनके नाम 46 छक्के हैं । बता दें जैसे ही वह 4 छक्के और जड़ते हैं, उनके नाम IPL में 50 छक्कों का आंकड़ा भी दर्ज हो जाएगा।

इतना ही नहीं, वह भारतीय धरती पर टी20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने से सिर्फ 1 छक्का दूर हैं। अगर आज के मैच में उनके बल्ले से कुल 6 छक्के निकलते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। हेड ने अब तक 150 टी20 मैचों की 146 पारियों में 4076 रन बनाए हैं, जिसमें 194 छक्के शामिल हैं। ऐसे में SRH के फैंस को आज उनके बल्ले से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।

Tags

Next Story