IPL 2025: पहली बार महाराजा स्टेडियम में टकराएंगी CSK और PBKS, मोहाली में बराबरी का रिकॉर्ड...

PBKS vs CSK
PBKS vs CSK : आईपीएल 2025 के रोमांचक सफर में मंगलवार को एक बेहद खास मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों की यह भिड़ंत छह साल बाद हो रही है और यह मैच पहली बार महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 2019 में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टकराई थीं, जहां उनका आमना-सामना बराबरी पर छूटा था। अब देखना होगा कि नई ज़मीन पर कौन इतिहास रचता है।
दोनों टीमों के सामने जीत की चुनौती
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद पंजाब किंग्स के सामने घरेलू दर्शकों के सामने खुद को साबित करने की चुनौती होगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स भी वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि जीत की तलाश और अंक तालिका में स्थिति सुधारने का दबाव दोनों पर साफ दिखाई देगा।
आमने-सामने के रिकॉर्ड में चेन्नई को मामूली बढ़त
आईपीएल के अब तक के इतिहास में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि मोहाली में स्थिति कुछ अलग रही है। यहां दोनों टीमें छह बार भिड़ीं हैं और तीन-तीन मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि घरेलू मैदान का फायदा किसी एक टीम को नहीं मिला है और दोनों ही टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती रही हैं।
धर्मशाला में चेन्नई का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड माने जाने वाले धर्मशाला में भी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेन्नई ने दो बार बाज़ी मारी है, जबकि पंजाब को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।
- 18 अप्रैल 2010 को चेन्नई ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
- 17 मई 2012 को पंजाब ने पलटवार करते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
- 5 मई 2024 को चेन्नई ने 28 रन से जीत दर्ज कर फिर से धर्मशाला में अपना दबदबा दिखाया।
इन आंकड़ों से साफ है कि पहाड़ी मैदान पर चेन्नई की पकड़ पंजाब से थोड़ी मजबूत रही है।