IPL 2025: बुमराह के लौटते ही बदली MI की प्लानिंग, मुंबई इंडियंस में अब इन 3 युवा गेंदबाज़ों को नहीं मिलेगा मौका?

बुमराह के लौटते ही बदली MI की प्लानिंग, मुंबई इंडियंस में अब इन 3 युवा गेंदबाज़ों को नहीं मिलेगा मौका?
X

Pacers who may not get chance in MI: जसप्रीत बुमराह की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए संजीवनी से कम नहीं है। आईपीएल 2025 में अब तक संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को बुमराह की मौजूदगी से न सिर्फ अनुभव मिलेगा, बल्कि गेंदबाजी विभाग को भी नई धार मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अहम मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है। ऐसे में टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन कुछ युवा तेज गेंदबाजों के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने की आशंका है। आइए जानते हैं वो तीन नाम जो बुमराह की वापसी होते ही बाहर हो सकते हैं।

सत्यनारायण राजू को नहीं मिल रहा भरपूर मौका

मुंबई इंडियंस ने आंध्र प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू को दो मैचों में मौका दिया, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्हें अब तक सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया, लेकिन उनकी इकॉनमी 13 से ज्यादा की रही।

इतने महंगे स्पेल के बाद और जसप्रीत बुमराह की वापसी को देखते हुए राजू का प्लेइंग इलेवन में बने रहना काफी मुश्किल लग रहा है। टीम को अब अनुभव और नियंत्रण दोनों की जरूरत है जो बुमराह की मौजूदगी से ही संभव है।

अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार अब भी जारी

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अब तक खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। 2023 में उन्होंने चार मैच खेले और तीन विकेट लिए, जबकि 2024 में उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला।

IPL 2025 में अब तक उन्हें एक भी मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। पांच मैचों में कुल मिलाकर तीन विकेट लेने वाले अर्जुन की फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए इस सीजन उनका कोई मैच खेल पाना फिलहाल बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

ड्रीम डेब्यू के बाद मुश्किल में अश्विनी कुमार

बाएं हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू में ही तहलका मचा दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट झटके थे और आईपीएल इतिहास में डेब्यू पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे।

खास बात यह रही कि उन्होंने अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटका लिया था। लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। अब जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ ही अश्विनी का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

Tags

Next Story