IPL 2025: नई राइवलरी और रिकॉर्ड्स का आगाज़! आज से शुरू क्रिकेट का महासंग्राम, जानिए पूरी डिटेल...

आज से शुरू क्रिकेट का महासंग्राम
X

आज से शुरू क्रिकेट का महासंग्राम

New rivalry and records begin: भारत में एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार लौट आया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन आज यानी 22 मार्च से धमाकेदार तरीके से शुरू हो रहा है। अगले दो महीने तक क्रिकेट का यह महाकुंभ रोमांच, प्रतिद्वंद्विता और रिकॉर्ड्स की नई कहानी लिखेगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। नई टीमें, कड़ी टक्कर और दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाले मैच, इस बार का IPL और भी बड़ा, बेहतर और धमाकेदार होने वाला है। मैच शुरू होने से पहले इस स्टोरी में IPL 2025 से जुड़ी हर अहम जानकारी एक ही जगह जानिए।

IPL 2025 की शुरुआत और समापन की तारीखें

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

इस बार का फाइनल मैच भी कोलकाता में ही 25 मई को खेला जाएगा। यानी टूर्नामेंट की शुरुआत और आखिरी मैच, दोनों ही कोलकाता में होंगे। क्रिकेट फैंस के लिए यह सीजन रोमांच से भरपूर होने वाला है।

IPL 2025 में कुल कितने मुकाबले?

इस बार आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें तीन प्लेऑफ मैच शामिल हैं। दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर, इसके अलावा एक बड़ा फाइनल मुकाबला भी होगा। हर टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी और प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए रोमांचक मुकाबले होंगे। फैंस को पूरे टूर्नामेंट में भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा।

जानिए इस सीजन के नए नियम क्या हैं?

  • गेंद पर लार लगाने का प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद ओस के असर को कम करने के लिए दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • ऑफ स्टंप के बाहर वाइड और ओवर द हेड वाइड डिलीवरी के मामलों में अब हॉक-आई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • स्लो ओवर रेट के कारण अब कप्तान पर मैच का बैन नहीं लगाया जाएगा।

जानिए किस पर लगी सबसे बड़ी कीमत

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है और उन्हें टीम का नया कप्तान भी बनाया गया है। इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे। वहीं लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी। लेकिन मेगा नीलामी से पहले दोनों फ्रेंचाइज़ियों ने अपने कप्तानों को रिलीज़ कर दिया। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जिससे इस बार टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

IPL के पिछले सीजन में किसने मारी बाजी?

अब तक की IPL चैंपियन टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 2010, 2011, 2018, 2021, 2023

मुंबई इंडियंस (MI) – 2013, 2015, 2017, 2019, 2020

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 2012, 2014, 2024

राजस्थान रॉयल्स (RR) – 2008

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 2016

गुजरात टाइटन्स (GT) – 2022

डेक्कन चार्जर्स (DC) – 2009

अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में कौन सी टीम इतिहास रचती है और ट्रॉफी अपने नाम करती है।

Tags

Next Story