IPL 2025: विराट कोहली ने अपने 400वें टी-20 मुकाबले में हासिल की खास उपलब्धि, कोलकाता के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक...

Virat Kohli achieved a special feat: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में शानदार पारी खेलते हुए एक खास मुकाम हासिल किया। यह मैच कोहली के टी20 करियर का 400वां मुकाबला था। इस खास मौके पर उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। अब कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Meet the first and only batter, Virat Kohli, to smash 1000+ runs against four IPL opponents in history! 👑🔥
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 22, 2025
A game to remember for King Kohli! 💯👏#IPL2025 #KKRvRCB #ViratKohli #Sportskeeda pic.twitter.com/uzIboHlLWw
RCB ने पावरप्ले में मचाया धमाल
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शानदार शतकीय साझेदारी की मदद से KKR ने 175 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट की बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप के दम पर जबरदस्त शुरुआत की। पहली बार पारी की शुरुआत करने आए कोहली और सॉल्ट ने KKR के गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
विराट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। यह खास रिकॉर्ड उन्होंने अपनी 33वीं पारी में बनाया, जो उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन का प्रमाण है। हालांकि, आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं।
विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बीच टी20 क्रिकेट में रन बनाने की होड़ अब और रोमांचक हो गई है। जैसे ही कोहली ने इस मुकाबले में 28 रन पूरे किए, उन्होंने वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। मैच से पहले कोहली के टी20 क्रिकेट में 12,886 रन थे, जबकि वॉर्नर के नाम 12,913 रन दर्ज थे। इस पारी के बाद कोहली के कुल टी20 रन 12,945 हो गए हैं। हालांकि कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वॉर्नर अब भी दुनिया की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं। वॉर्नर जल्द ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे और उनके पास कोहली को एक बार फिर पीछे छोड़ने का मौका होगा