IPL 2025 1st Match: आईपीएल का ओपनिंग मैच आज! KKR का पलड़ा भारी रहेगा या RCB पेश करेगी नई चुनौती? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड...

IPL 2025 1st Match KKR vs RCB
IPL 2025 1st Match KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला शनिवार शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। केकेआर की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मजबूत नजर आ रही है। वहीं आरसीबी इस बार नए अंदाज में उतरेगी जिसकी कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी है, लेकिन आरसीबी के पास भी कई दमदार खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में मौसम बड़ी बाधा बन सकता है। कोलकाता में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई, और शनिवार सुबह भी बारिश जारी रही। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो यह मुकाबले को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा, मैच से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी पर भी मौसम का असर पड़ सकता है, जिससे आयोजन में देरी या बदलाव संभव है।
1st Match of IPL 2025 – KKR vs RCB at Eden Gardens
— Mayur Jain (@MAYUR448) March 22, 2025
Ajinkya Rahane vs Rajat Patidar
KKR, The Defending Champions and 3-time IPL winners
Head-to-Head Record:
Matches Played – 34
KKR – 20
RCB – 14
Fun Fact: RCB’s lowest IPL score of 49 came against KKR!#IPL2025 pic.twitter.com/itXx62gGsA
कोहली के शॉट्स या वरुण की स्पिन
आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी हैं, इसलिए मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। विराट कोहली का ईडन गार्डन्स में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। वह यहां आईपीएल में शतक भी जड़ चुके हैं। दूसरी तरफ केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने होम ग्राउंड पर खेलते नजर आएंगे। वरुण का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 31 आईपीएल मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं और एक बार फिर टीम की उम्मीदें उन्हीं पर होंगी।
जानिए KKR vs RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक KKR और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें कोलकाता ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं बैंगलोर को 14 मैचों में सफलता मिली है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में KKR का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आता है। अगर सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल और सुनील नरेन इस सूची में सबसे आगे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया है।
बड़ी टक्कर में टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड
केकेआर के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन के पास इस सीजन में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। नरेन अब तक आईपीएल में 97 छक्के लगा चुके हैं और सिर्फ 3 छक्के और लगाते ही वह छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही वह केकेआर के लिए 200 विकेट पूरे करने से भी सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। वहीं टीम के एक और धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं। उन्हें आईपीएल में 2500 रन पूरे करने के लिए केवल 16 रन की जरूरत है।
KKR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन,वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली,फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार,क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम ।