Jasprit Bumrah: 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलते आएंगे नज़र...

Yorker King' Jasprit Bumrah returns to MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को उस खिलाड़ी की वापसी मिल गई है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम से जुड़ चुके हैं। उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगले मैच में वह मैदान पर उतरेंगे।
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह लगातार क्रिकेट से दूर हैं। वह न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए, बल्कि आईपीएल 2025 में उनकी उपलब्धता पर भी लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था।
हालांकि, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के अब तक के लड़खड़ाते प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह की टीम में वापसी कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम प्रबंधन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
शेर की दहाड़ के साथ वापसी
जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी पर मुंबई इंडियंस ने एक दमदार वीडियो शेयर किया है, जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। इस शानदार वीडियो में बुमराह की एंट्री शेर की वापसी के अंदाज में दिखाई गई है। वीडियो की एडिटिंग, म्यूजिक और प्रेजेंटेशन ने फैन्स का दिल जीत लिया और टीम ने कैप्शन में लिखा- "शेर वापस आ गया है!" बुमराह की इस शाही वापसी को देखकर सोशल मीडिया पर भी फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
अभ्यास मैच के बाद हो सकती है एंट्री
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और अब सबकी निगाहें उस पल पर टिकी हैं जब वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को पहले अपनी फिटनेस को अंतिम रूप देने के लिए अभ्यास मैच में उतारा जा सकता है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने केकेआर को हराया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार ने फिर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल मुंबई इंडियंस 4 में से सिर्फ 1 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है।