RR vs KKR, IPL 2025: पहली जीत की तलाश में क्या बदलेगी रणनीति? छठे मैच में आमने-सामने होंगे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र...

RR vs KKR, IPL 2025
RR vs KKR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जहां राजस्थान की कप्तानी रियान पराग करेंगे। वहीं कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर जीत पर होगी और मुकाबला जबरदस्त होने की उम्मीद है।
राजस्थान और कोलकाता के बीच कड़ा मुकाबला
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता ने भी 14 बार जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा हैं।
अगर गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, लेकिन वह बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।
Horns locked. Scores level. Time to tip the scales in Guwahati 👀⚖️ pic.twitter.com/lf0iUgn5zR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2025
बरसापारा स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार जीत दर्ज की, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ एक ही बार सफल रही। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। दिलचस्प बात यह है कि अब तक इस मैदान पर टॉस जीतने वाली किसी भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने तीन बार जीत हासिल की है। इस मैदान का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर 199/4 है, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।
RR की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
केकेआर की संभावित प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।