Mohammed Siraj: RCB ने किया बाहर, टीम इंडिया ने भी छोड़ा साथ... अब पुराने फॉर्म में लौटे मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj, IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे मोहम्मद सिराज ने बता दिया कि जब वो लय में होते हैं, तो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए क्रीज़ पर टिकना आसान नहीं। हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को सिराज ने आग उगलती गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर चार विकेट चटकाए और अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। खास बात ये रही कि उन्होंने 4 ओवरों में 17 डॉट गेंदें फेंककर सनराइजर्स के बल्लेबाज़ों की कमर ही तोड़ दी। सिराज ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटकों को पवेलियन भेजा और फिर डेथ ओवर में भी कहर बरपाया।
सिराज की धमाकेदार वापसी
गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन कर एक तरह से 'इंतकाम' ले लिया। सिराज ने उस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे और आरसीबी की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी दो विकेट लेकर चमके थे।
हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद से उन्होंने हर मैच में अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी है। लगातार दूसरा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड पाकर सिराज ने साबित कर दिया है कि वह इस सीजन में पूरी लय में हैं।
गुस्से की आग बनकर कहर बरपा रहे हैं Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज इस बार आईपीएल में सिर्फ विकेट ही नहीं ले रहे, बल्कि अपने 'टूटे दिल' का बदला भी मैदान पर गेंद से ले रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने का झटका सिराज को गहरा लगा। वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिससे वह भावनात्मक रूप से भी टूटे।
सिराज ने 2017 में आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद से किया था, लेकिन 2018 से 2024 तक वह आरसीबी का हिस्सा रहे। ऐसे में आरसीबी से जुदा होना उनके लिए किसी सेटबैक से कम नहीं था। लेकिन इसी दर्द को उन्होंने अपने प्रदर्शन में तब्दील किया है और अब हर मैच में अपने जुनून और जज्बे से नए कीर्तिमान रच रहे हैं।
लार के दोबारा इस्तेमाल से बदला खेल का रुख?
आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के पीछे एक बड़ा कारण गेंद पर लार का दोबारा इस्तेमाल माना जा रहा है। दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था, जिसे 2022 में स्थायी रूप से लागू कर दिया गया था।
लेकिन इस सीजन में जैसे ही पुराने नियम की वापसी हुई, तेज गेंदबाजों को स्विंग वापस मिलने लगी है। खासकर टी20 क्रिकेट में, जहां पहले गेंदबाज संघर्ष करते नजर आते थे, अब सिराज जैसे गेंदबाज अपनी धारदार स्विंग से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं और कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।
पुराने नियम की वापसी से सिराज को मिला नया हथियार
आईपीएल 2025 में एक बार फिर गेंद पर लार के इस्तेमाल की अनुमति मिलने से तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। बीसीसीआई ने कप्तानों की सहमति के बाद इस नियम को फिर से लागू किया, जिससे सिराज अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। लार की मदद से सिराज अब गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सफल हो रहे हैं और पिच से दोनों ओर मूवमेंट निकाल रहे हैं, जिससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद सिराज ने खुद भी इस बदलाव का असर स्वीकार किया। उन्होंने कहा, "मैं इस पल का भरपूर आनंद ले रहा हूं। मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस दोनों पर काम किया है। अगर लार के इस्तेमाल से गेंद थोड़ी भी रिवर्स होती है तो बल्लेबाज को बोल्ड या एलबीडब्ल्यू करना ज्यादा आसान हो जाता है।"
विकेट चार्ट में दूसरे नंबर पर काबिज
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले चार मुकाबलों में 7.75 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद हैं, जिन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
31 साल के सिराज अब तक आईपीएल में 97 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28.88 की औसत से कुल 102 विकेट झटके हैं। इस सीजन की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने सिराज पर बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और सिराज ने अब तक के प्रदर्शन से इस निवेश को पूरी तरह से सही साबित किया है।