8 young talents in IPL 2025: IPL 2025 में इन 8 यंग टैलेंट्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें, वैभव से लेकर कॉर्बिन बॉश के नाम शामिल...

8 young talents in IPL 2025
8 young talents in IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ एक बार फिर युवाओं को खुद को साबित करने का बड़ा मंच मिलने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के उभरते क्रिकेटर्स के लिए एक लॉन्चपैड बन चुका है। पिछले सीजन में जहां जेक फ्रेजर-मैक्गर्क और हर्षित राणा जैसे नामों ने सबका ध्यान खींचा, वहीं इस बार भी कई युवा चेहरे क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरे उतरने को तैयार हैं। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं उन 8 यंग स्टार खिलाड़ियों पर, जो इस सीजन में चमक बिखेर सकते हैं और जिन्हें क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है।
रॉबिन मिंज : धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट, गेल जैसी पावर
22 साल के रॉबिन मिंज इस बार आईपीएल में अपनी दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले सीजन एक सड़क दुर्घटना के चलते वह डेब्यू नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार वो मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। मुंबई की टीम ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा है। भले ही मिंज का अनुभव अभी सिर्फ 2 फर्स्ट क्लास और 7 टी20 मैचों तक सीमित है, लेकिन बाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से पहले ही चर्चा बटोर ली है। झारखंड के इस खिलाड़ी की बैट स्पीड, स्ट्रोक प्ले और खास तौर पर उनका हेलिकॉप्टर शॉट उन्हें अगला एमएस धोनी और क्रिस गेल का मेल बना रहा है। मिंज को लेकर फैंस और क्रिकेट पंडितों में काफी उत्साह है।
वैभव सूर्यवंशी : 13 साल की उम्र में तहलका
सिर्फ 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाज़ी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। वे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ की खासियत उनके लंबे-लंबे शॉट्स हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में सेंचुरी जड़कर अंडर-19 स्तर पर सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके बाद अंडर-19 एशिया कप में दो अर्धशतक और बिहार की ओर से अंडर-19 में तिहरा शतक लगाकर उन्होंने साबित किया कि वह भविष्य के बड़े सितारे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी वैभव की प्रतिभा की जमकर सराहना की।
सूर्यांश शेडगे : बल्ले और गेंद से मैच विजेता
मुंबई की टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जिताने में सूर्यांश शेडगे का शानदार योगदान रहा था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में केवल 12 गेंदों में नाबाद 36 रन और फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ 15 गेंदों में नाबाद 36 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 9 पारियों में 8 विकेट चटकाए।
22 वर्षीय सूर्यांश का यह दूसरा आईपीएल सीजन है, लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले 2023 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार फैंस को उनसे मैदान पर जलवा दिखाने की उम्मीद है।
प्रियांश आर्य: एक ओवर में 6 छक्कों से मचाया था धमाल
बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। उन्होंने उस मैच में सिर्फ 50 गेंदों पर 120 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और आयुष बडोनी के साथ मिलकर 286 रनों की जबरदस्त साझेदारी भी की थी। इसी शानदार प्रदर्शन से प्रियांश सुर्खियों में आए।
डीपीएल में उन्होंने 199 के स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 608 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब बोला। बता दें उनका 9 पारियों में 325 रन और स्ट्राइक रेट रहा 177। यूपी के खिलाफ उन्होंने शतक भी जड़ा। इस दमदार फॉर्म को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार सभी की निगाहें प्रियांश के दमदार प्रदर्शन पर रहेंगी।
विप्रज निगम: दिल्ली कैपिटल्स का नया स्पिन हथियार
20 साल के लेगस्पिनर विप्रज निगम अपनी तेज एयरस्पीड और पिच ग्रिप के लिए जाने जाते हैं। UPT20 लीग में 20 विकेट चटकाकर उन्होंने धमाल मचाया था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विप्रज, जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में बड़े शॉट भी लगा सकते हैं।
रायन रिकेलटन: मुंबई इंडियंस के नए एक्सप्लोसिव ओपनर
28 साल के साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रायन रिकेलटन इस बार मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करेंगे। SA20 में MI केपटाउन के लिए 177.41 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार पारी खेली थी। पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी उनकी खास पहचान है। टीम ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा।
कॉर्बिन बॉश: मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद ऑलराउंडर
SA20 में MI केपटाउन के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 30 वर्षीय कॉर्बिन बॉश अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्होंने पूरे सीजन में 11 विकेट झटके और चैंपियन टीम में अहम भूमिका निभाई। बॉश डेथ ओवरों में घातक गेंदबाज हैं और बड़ी हिट लगाने में माहिर।
ईशान मलिंगा: सनराइजर्स हैदराबाद का यॉर्कर स्पेशलिस्ट
SRH ने तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को 1.2 करोड़ में खरीदा। श्रीलंका और SA20 में डेब्यू कर चुके मलिंगा नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं। 2019 की तेज गेंदबाजी प्रतियोगिता से ही वह सुर्खियों में हैं।
इन युवा सितारों की चमक IPL 2025 में देखने लायक होगी। आने वाले वक्त में यही खिलाड़ी भारतीय और विश्व क्रिकेट का भविष्य बन सकते हैं।