SRH vs RR: चौकों-छक्कों की बारिश! 528 रन वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में SRH ने राजस्थान को 44 रन से हराया...

SRH vs RR Full Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से शिकस्त दी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां जरूर खेलीं, लेकिन इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ और आखिरकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बड़े लक्ष्य के आगे ढेर हुई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 287 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन यशस्वी जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। वहीं इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे रियान पराग भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, संजू सैमसन ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया और 37 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके बाद ध्रुव जुरेल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 70 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। बावजूद इसके टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।
An epic run-fest goes the way of @SunRisers 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
The Pat Cummins-led side registers a 4️⃣4️⃣-run win over Rajasthan Royals 👏
Scorecard ▶ https://t.co/ltVZAvInEG#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/kjCtGW8NdV
SRH vs RR मुकाबले में लगे 51 चौके और 30 छक्के
पूरे मैच में रन बरसते नजर आए। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए, जबकि जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी शानदार संघर्ष करते हुए 242 रन बना डाले। कुल मिलाकर मुकाबले में 528 रन बने, जिसमें चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई। दोनों टीमों ने मिलकर 51 चौके और 30 छक्के लगाए। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने बनाए, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली।
वहीं अंतिम ओवरों में शुभम दुबे भी खूब चमके। उन्होंने महज 11 गेंदों में 34 रन ठोक दिए, जिसमें एक चौका और चार लंबे छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी तूफानी बल्लेबाजी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी।