KKR VS RCB: 18 साल बाद हिसाब बराबर! विराट-साल्ट की साझेदारी से KKR को शिकस्त, RCB की 7 विकेट से शानदार जीत...

KKR VS RCB
KKR vs RCB Full Match Highlights:कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR ने 174 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे विराट कोहली और फिल साल्ट की दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर RCB ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत में गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार योगदान देकर मैच का रुख पलट दिया।
Spirited comeback with the ball ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Dominating effort with the bat ✅@RCBTweets are up and away in #TATAIPL 2025 with a commanding win over #KKR ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#KKRvRCB pic.twitter.com/zs6fXmhYv9
विराट और साल्ट की जोड़ी ने KKR पर बरपाया कहर
विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया और IPL 2025 की शुरुआत उसी अंदाज़ में की, जैसे उन्होंने IPL 2024 खत्म किया था। ऑरेंज कैप विजेता कोहली ने पहले ही मुकाबले में 36 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर 95 रनों की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की, जिसने RCB की जीत की नींव रख दी। साल्ट ने भी 31 गेंदों में 56 रन ठोकते हुए तूफानी अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया और पावरप्ले के भीतर ही टीम को 80 रन तक पहुंचा दिया।
वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने भी अपने विस्फोटक अंदाज़ में 16 गेंदों में 34 रन बनाकर लक्ष्य को और आसान कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेन्सर जॉनसन की गेंद पर शानदार चौका जड़ते हुए RCB को जीत दिलाई और टीम के लिए विजयी शॉट खेला।
विराट का दमदार रिकॉर्ड
विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने KKR के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा उन्होंने अपनी 33वीं पारी में किया। यह दिखाता है कि विराट कोहली लगातार अच्छा खेलते आ रहे हैं। हालांकि, IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं।
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की बात करें तो सिर्फ वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ही एक-एक विकेट निकाल पाए। हालांकि, सुनील नरेन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने काफी महंगे साबित हुए और उनका इकॉनमी रेट 10 से ज्यादा रहा। गेंदबाजों की इस नाकामी का फायदा RCB के बल्लेबाजों ने उठाया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।