IPL 2025: कौन है मुंबई इंडियंस का नया हीरो Vignesh Puthur? आईपीएल में पहली बार गेंद थामी और चेन्नई के स्टार बल्लेबाजों को किया ढेर....

Who is Vignesh Puthur
Who is Vignesh Puthur: आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस अनजान चेहरे की हो रही है, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही तहलका मचा दिया। मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मुकाबला उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, क्योंकि टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया, जब मैदान पर 24 साल का बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर उतरा। रोहित शर्मा की जगह इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर पर आए इस युवा गेंदबाज ने चेपॉक की धीमी पिच पर मुंबई के लिए वरदान की तरह काम किया।
सीनियर क्रिकेट में डेब्यू कर रहे इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही 3 ओवर में 3 बड़े विकेट चटकाकर CSK की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया। अब हर कोई यही पूछ रहा है। आखिर स्पिन का यह नया जादूगर कौन है? आइए जानते हैं डेब्यू बॉलर विग्नेश पुतुर की कहानी...
चेन्नई के स्टार बल्लेबाजों को किया ढेर
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाज विग्नेश पुतुर ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। खास बात ये रही कि केरल का ये खिलाड़ी अब तक सीनियर लेवल पर कोई घरेलू मैच नहीं खेल पाया था, लेकिन पहली बार बड़े मंच पर आते ही अपनी फिरकी से तहलका मचा दिया। अपने पहले ही ओवर में विग्नेश ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद पर ड्राइव खेला, जो सीधे विल जैक्स के हाथों में गई।
इसके बाद दूसरे ओवर में आमतौर पर स्पिनरों पर हावी रहने वाले शिवम दुबे फ्लाइट में फंस गए और लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। तीसरा विकेट दीपक हुड्डा का आया जो स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। चार ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट लेने वाले इस युवा स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में ही साबित कर दिया कि वो भविष्य में बड़ा नाम बन सकते हैं।
Vignesh Puthur is next Star of Mumbai Indians Factory. He has not played a Single Domestic Match for Kerala.
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 24, 2025
Mumbai Indians Scouts noticed him in league match of Kerala and they called Vignesh in trails and works with him. MI nakes next Star of India. pic.twitter.com/Y3VxYVlE6Z
विग्नेश पुतुर की अनोखी क्रिकेट जर्नी
विग्नेश पुतुर की क्रिकेटिंग जर्नी बेहद दिलचस्प रही है। उन्होंने अब तक केवल अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर केरल का प्रतिनिधित्व किया है। सीनियर लेवल का अनुभव न होने के बावजूद उनकी प्रतिभा ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिपल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 3 मैचों में दो विकेट लिए और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने जूनियर क्रिकेट से इस 23 साल के खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचाना और 30 लाख रुपये में उसे टीम से जोड़ लिया। इतना ही नहीं टीम मैनेजमेंट ने उन्हें IPL से पहले SA20 लीग में MI केपटाउन के साथ ट्रेनिंग के लिए साउथ अफ्रीका भेजा ताकि वह इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर अपना खेल निखार सकें।
ऑटोरिक्शा चालक का बेटा बना IPL का चमकता सितारा
IPL में धमाकेदार डेब्यू करने वाले विग्नेश पुतुर का सफर आसान नहीं रहा है। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विग्नेश के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक सपना था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने कई संघर्ष झेले। उनके पिता ऑटोरिक्शा चलाकर घर का खर्च चलाते हैं लेकिन बेटे के जुनून के आगे आर्थिक तंगी कभी दीवार नहीं बन सकी। शुरुआत में विग्नेश लेफ्ट आर्म पेसर थे, लेकिन एक लोकल क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ की सलाह पर उन्होंने रिस्ट स्पिन की ओर रुख किया।
बता दें विग्नेश रिस्ट स्पिन का मतलब तक नहीं जानते थे कि इसे चाइनमैन कहा जाता है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाजी को निखारा और मलप्पुरम छोड़कर त्रिशूर शिफ्ट हो गए जहां उन्होंने सेंट थॉमस कॉलेज की ओर से केरल कॉलेज प्रीमियर टी20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया। यहीं से उनकी पहचान बनने लगी। फिर जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिपल्स की टीम में खेलने का मौका मिला जिसने उनके करियर को नई दिशा दे दी। संघर्षों से आगे बढ़कर आज विग्नेश पुतुर IPL की रौशनी में चमकते सितारे बन चुके हैं।