IPL 2025: MI-CSK की पिछली भिड़ंत में किसने मारी बाजी? जानिए मुकाबले की कहानी...

MI vs CSK, IPL
MI vs CSK, IPL 2024: आईपीएल 2025 में आज चेपॉक स्टेडियम एक बार फिर दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है, जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच हर मुकाबला काफी रोमांचक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछली बार जब ये टीमें एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो नतीजा क्या रहा था? दरअसल, आईपीएल 2024 में आखिरी बार दोनों की भिड़ंत 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई को उस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई के सामने चेन्नई ने खड़ा किया था रनों का पहाड़
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना डाले। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 69 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोके। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में सिर्फ 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को मजबूत फिनिश दिलाया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले, जबकि गेराल्ड कोएट्ज़ी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट झटके।
रोहित का शतक गया था बेकार
चेन्नई सुपर किंग्स के 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। ओपनर ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 70 रनों की तेज साझेदारी की। खासकर रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 105 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने भी 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। नतीजतन मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 186 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मुकाबला 20 रनों से अपने नाम कर लिया। गेंदबाज़ी में मथीसा पथिराना चेन्नई के हीरो साबित हुए, जिन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।