CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में आईटी विभाग का छापा, धमतरी के सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर छानबीन जारी

IT Raid
X

 IT Raid 

Dhamtari Sethia Jewelers Shop IT Raids : धमतरी। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई धमतरी के सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि, टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद यह छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है। छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की गई।

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम 3 वाहनों में पहुंची थी जिसमें 12 से 15 अधिकारी शामिल थे। छापेमारी की कार्रवाई लगभग 2 घंटे से जारी है। छापेमारी की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग की टीम ने सेठिया ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छापा मारा।

बताया जा रहा है कि, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और कर चोरी की संभावना पर की जा रही है। इसको लेकर आईटी की टीम को टैक्‍स में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। टीम के द्वारा लगातार जांच की जा रही है। जांच में दस्‍तावेजों का मिलान भी किया जा रहा है। इसी के आधार पर आईटी की टीम आगे की कार्रवाई करेगी।

आयकर विभाग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह के आधार पर की गई है। अधिकारियों ने ज्वेलर्स से कागजात और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

Tags

Next Story