- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
J-K News: किश्तवाड़ में VDC के दो सदस्यों की आतंकी हमले में मौत, CM ने जताया दुःख, सनातन धर्म सभा ने किया बंद का आवाहन
J-K News : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की "स्पष्ट रूप से" निंदा की है। इस आतंकी हमले से नाराज सनातन धर्म सभा ने किश्तवाड़ में बंद का आवाहन किया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुलाह ने कहा कि, "किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों कुलदीप कुमार और नजीर अहमद पद्दर की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं। आतंकवादियों ने दो निर्दोष लोगों को मार डाला, जो अपने पशुओं को चराने ले गए थे। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही मैं सुरक्षा बलों से अपेक्षा करता हूं कि वे हमारे आतंकवाद विरोधी ग्रिड में किसी भी कमी को दूर करने के लिए तेजी से कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इस तरह के हमले पूरी तरह से बंद हो जाएं।"
इस मामले में सनातन धर्म सभा, किश्तवाड़ के अध्यक्ष अरविंद परिहार ने कहा कि, "सनातन धर्म सभा ने हमारे वीडीजी की शहादत के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। हम गृह मंत्री से अपील करते हैं कि वह फिर से बढ़ रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए सख्त कार्रवाई करें... जिला प्रशासन को लगातार सूचना दी गई लेकिन फिर भी समय पर कार्रवाई नहीं की गई और हमारे दो वीडीजी मारे गए।"
किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर अहमद ने कहा कि, "पिछले 35 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में ये घटनाएं होती रही हैं। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद से ये मामले विशेष रूप से बढ़े हैं। नागरिक समाज सहित सभी को इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजने की जरूरत है... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।"