शोपियां में एक आतंकवादी ढेर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

शोपियां में एक आतंकवादी ढेर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
X

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चोटीगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकी का एनकाउंटर कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोटीगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

Tags

Next Story