जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के कुछ जवान घायल

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के कुछ जवान घायल
X

जम्मू कश्मीर। किश्तवाड़ के केशव इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में कुछ जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

जम्मू कश्मीर में रविवार को श्रीनगर में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ जबरवन क्षेत्र में हुई है। यह बड़ी पहाड़ी है जो श्रीनगर में है। सुरक्षा बल को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। श्रीनगर में कुछ आतंकी घुसने की फ़िराक में थे। सेना ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है।

इधर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से भी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार यहां दो दिन पहले जिन आतंकियों ने विलेज डिफेन्स गार्ड की हत्या की थी उन्हीं को सेना ने घेरा है। यहां गोलीबारी जारी है। दो से तीन जवानों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

बीते 15 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ है। किश्तवाड़ के जंगली इलाकों में कई आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है। बर्फ़बारी से पहले आमतौर पर आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी गई है। नई सरकार के गठन के बाद श्रीनगर समेत कई इलाकों में आतंकियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया कि, "10 नवंबर 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। यह वही समूह है जिसने दो दिन पहले किश्तवाड़ क्षेत्र में 02 निर्दोष ग्रामीणों (ग्राम रक्षा रक्षकों) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। ऑपरेशन जारी है।"

Tags

Next Story