फारूक अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार को तालिबान मामले में दी सलाह, कही ये...बात

फारूक अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार को तालिबान मामले में दी सलाह, कही ये...बात
X

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि तालिबान अब अफगानिस्तान में सत्ता में है। ऐसे में भारत को तालिबान शासकों से बात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में पिछले शासन के दौरान विभिन्न परियोजनाओं पर अरबों रुपये खर्च कर दिए हैं। अब हमें मौजूदा अफगानिस्तान शासकों से बात करनी चाहिए। जब हमने अफगानिस्तान में इतना निवेश कर दिया है तो उनसे संबंध रखने में क्या हर्ज है।

बता दें की भारत ने अफगानिस्तान में पिछले शासन के दौरान करीब 23 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है. भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के संसद भवन का निर्माण किया है और अफ़ग़ानिस्तान के साथ मिलकर एक बड़ा बांध भी बनाया है. हमने शिक्षा और तकनीकी सहायता भी दी है. साथ ही, भारत ने अफगानिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों में निवेश को भी प्रोत्साहित किया है।

Tags

Next Story