- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक आतंकी ढेर
कुपवाड़ा। जिले में तंगधार कीे नियंत्रण रेखा के साथ सटे जब्दी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक घुसपैठिए को मार गिराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने शुक्रवार को तंगधार की नियंत्रण रेखा के साथ सटे जब्दी इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखीं। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक घुसपैठिया मारा गया।अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान घटनास्थल से एक एके राइफल और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया है। उ
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अन्य घुसपैठियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मारे गए घुसपैठिए की तत्काल पहचान नहीं हो सकी ह। . इस साल कश्मीर में घुसपैठ करने की घुसपैठियों की यह पहली कोशिश थी जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।