Jammu- Kashmir Election: जम्मू- कश्मीर में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को पड़ेंगे वोट

जम्मू- कश्मीर में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को पड़ेंगे वोट
X
Jammu- Kashmir Assembly Election: जम्मू- कश्मीर में 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान होना है l

Jammu- Kashmir Assembly Election: जम्मू- कश्मीर में विधानसभा सभा चुनाव होने जा रहा है l 18 सितंबर को 24 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी l इस चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं l जिसमें से बीजेपी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रहीं है l इस पहले चरण के चुनाव में कई पुराने मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है l महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव में खड़ी हुई है l इल्तिजा मुफ्ती का यह पहला चुनाव है l

18 सितंबर को किन सीटों पर होगा मतदान

पहले चरण में कुल 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे l अगर इन 24 सीटों की बात करे तो इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा, बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंद्रवल, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम और रामबन सीट है l इसमें से कई ऐसी सीटें है जिसमें महा- मुकाबला देखने को मिलेगा l पहले चरण का चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है l चुनाव सही से हो जाए इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है l अगर कोई चुनाव नें किसी तरह की बाधा डालने को कोशिश करेगा तो प्रशासन की तरफ़ से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

8 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराया जा रहा है l पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा 24 सीटों के लिए l वहीं दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा जोकि 26 सीटों के लिए होगा l वहीं तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा 40 सीटों के लिए l अगर नतीजों की बात करे तो वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी और इसी दिन नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा l

Tags

Next Story