Jammu kashmir Exit Poll 2024: एग्जिट के आंकड़ों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर साफ़, जानिए किसकी बनने जा रही सरकार

एग्जिट के आंकड़ों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर साफ़, जानिए किसकी बनने जा रही सरकार
X
Jammu kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का एग्जिट पोल आ गया है l जानिए किसकी बनने जा रही सरकार l

Jammu kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था l जिसके बाद आज उन सभी सीटों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं l लेकिन एग्जिट आने से पहले जम्मू कश्मीर की पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दे दिया है l उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को रोकने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी कॉंग्रेस एनसी को अपना पूरा समर्थन दे सकती है l महबूबा मुफ्ती के इस बयान के बाद ऐसा माना का रहा है की जम्मू कश्मीर मे सरकार बनते बनते बहुत बड़ा उलट फ़ेर देखने को मिल सकता है l फिलहाल जानते है जम्मू कश्मीर के सभी सीटों पर क्या कहता है एग्जिट पोल l

जानिए क्या कहता है सर्वे

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद सभी 90 सीटों पर आए सर्वे की बात करें तो सारी मीडिया रिपोर्ट अलग अलग पार्टी को अलग अलग सीटें दिखा रही है l जिसमें से इंडिया टुडे के सी वोटर के मुताबिक इस बार जम्मू कश्मीर में कॉंग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा 40 से 48 सीटें मिल सकती है l वहीं बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलती दिखाई दे रही है l इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पार्टी को 6 से 12 सीटें मिल सकती है जबकि 4 से 6 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है l

पीपुल्स पल्स का सर्वे रिपोर्ट

पीपुल्स पल्स के सर्वे रिपोर्ट की माने तो जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में कॉंग्रेस को 46 से 50 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है l वहीं बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती है l जबकि महबूबा मुफ्ती के खाते में 7 से 11 सीटें जाती हुई दिख रही हैं l और बाकी 4 से 5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं l

जम्मू कश्मीर पर दैनिक भास्कर का सर्वे

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव पर दैनिक भास्कर का सर्वे सामने आया है l उसके सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कॉंग्रेस को 35 से 40 सीटें मिल सकती है l वहीं बीजेपी को 20 से 25 सीटें ही मिलती हुई दिखाई दे रही है l जबकि पीडीपी के खाते में 4 से 7 सीटें ही जाती दिख रहीं है और अन्य के खाते में 12 से 16 सीटें जा सकती है l

एग्जिट पोल के नतीजों पर आया राशिद इंजीनियर का बयान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद आ रहे सर्वे पर अवामी इत्तेहाद पार्टी के सांसद इंजीनियर राशिद का बड़ा बयान सामने आया है l राशिद इंजीनियर ने कहा कि हर किसी को अपना एग्जिट पोल करने की आज़ादी है l मैंने कभी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया है l हमे 8 अक्टूबर का इंतजार करना चाहिए l

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को देखते हुए अगर बात करे तो सबसे ज्यादा सीटें कॉंग्रेस के खाते मे जाती हुई दिखाई दे रहीं है l जो पार्टी बहुत के सबसे करीब है वो कॉंग्रेस ही है l कुछ कुछ सर्वे मे तो काँग्रेस को पूर्ण बहुमत भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है l फिलहाल ये एक एग्जिट पोल है उचित आंकड़े 8 अक्टूबर को ही आयेगा तब ही पता चल पाएगा कि जम्मू-कश्मीर मे किसकी सरकार बनेगी l

Tags

Next Story