- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
महबूबा मुफ्ती के शोपियां जाने की योजना पर फिर पानी, हुई नजर कैद
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सोमवार को एक बार फिर से नजरबंद कर दिया गया है।पुलिस स्टेशन राम मुंशी बाग ने उनके निवास स्थान के मेन गेट को बंद कर दिया है। इस दौरान उनके घर के बाहर सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। महबूबा की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए महबूबा मुफ्ती के मेन गेट के साथ ही बीपी वाहन भी तैनात कर दिया गया है।
दरअसल, महबूबा मुफ्ती सोमवार को शोपियां जिले में शाहिद अहमद राथर के घर जाने की योजना बना रही थीं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें शोपियां जाने की इजाजत नहीं मिली है।शाहिद की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। वह मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी था। दिहाड़ी मजदूर के तौर पर वह शोपियां के एक किसान के सेब के बगीचे में काम करता था।