श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली

Srinagar Attack
X

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली

सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

श्रीनगर। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार शाम को आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने ईदगाह के पास इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमला करने के बाद मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले यहां अधिक भीड़ होती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं। इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में आ घुसे और गोलीबारी कर इंस्पेक्टर मसरूर को घायल कर दिया।

Tags

Next Story