- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- जम्मू-कश्मीर
कश्मीर में अलगववादी संगठन को मिला मुंहतोड़ जवाब, JKLF कार्यालय के बाहर फहराया तिरंगा
श्रीनगर/वेबडेस्क। व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मावा ने मंगलवार को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के कार्यालय के दरवाजे पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया।उन्होंने बताया कि कुछ समर्थकों के साथ आतंकवादियों के निशाने पर रहे मावा ने श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर तिरंगा लगा दिया। जेकेएलएफ के कार्यालय 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ज्यादातर बंद हैं।
मावा ने कहा कि कश्मीरी अब देश विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं देंगे। मावा ने कहा कि जेकेएलएफ 1960 के दशक से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था, जिसका नेतृत्व मकबूल भट, यासीन मलिक, बिट्टा कराटे जैसे लोग कर रहे थे, अब हमने उन्हें करारा जवाब दिया है।उन्होंने कहा कि यह एक भारतीय संस्थान है, इसलिए हम यहां देश विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं देंगे। मावा ने कहा कि कश्मीरी मुसलमान और पंडित मिलकर नया जम्मू कश्मीर बनाएंगे, जहां शांति के रास्ते पर विकास और प्रगति होगी। पिछले साल तीन अगस्त को मावा ने राजबाग इलाके में हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर के गेट पर दो राष्ट्रीय झंडे लगा दिए थे।