झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, JMM के पक्ष में मतदान करवाने का आरोप
Jharkhand Election Second Phase Voting : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इसी बीच मधुपुर विधानसभा के मतदान बूथ से एक मतदान पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पदाधिकारी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा है।
सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट
दरअसल, बुधवार 20 नवंबर को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया X हैंडल पर ECI को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग @ECISVEEP मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है। बता दें कि, मतदान पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद नए पीठासीन अधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब-कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरन पाया गया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए, जो कि निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दर्शाता हैं। ऐसे में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी विधानसभा सीट शामिल हैं।
गौरतलब है कि, झारखंड में दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। बुधवार की सुबह से ही लोगों का मतदान केंद्रों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिला हैं।