New DGP of MP: कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, 1 दिसंबर को करेंगे पदभार ग्रहण
MP New DGP Kailash Makwana
MP New DGP Kailash Makwana : भोपाल। मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कैलाश मकवाना को नियुक्त किया गया है। कैलाश मकवाना वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। गृह विभाग ने जारी किया आदेश।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकवाना की नियुक्ति की मंजूरी दी। इसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी किया। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नए डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल मुख्यमंत्री के पास भेजा था। इनमें अरविंद कुमार, अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के नाम थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव अगले कुछ दिनों तक विदेश यात्रा पर रहेंगे, इसलिए इससे पहले प्रदेश के नए डीजीपी के नाम को मंजूरी दे दी। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी। उन्होंने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है।
कैलाश मकवाना की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्हें साल 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। इसी दौरान महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें यहां से ट्रांसफर कर दिया गया और कैलाश मकवाना को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया था।